Duration 9:35

राजस्थान में संभागीय व्यवस्था important Rajasthan all exam

9 292 watched
0
250
Published 25 May 2018

About this video इस विडियो में राजस्थान की संभागीय व्यवस्था के बारे में विस्तार से बताया गया है । राजस्थान में वर्तमान में कुल 7 संभाग हैं जिनके नाम इस प्रकार हैं :- 1. जयपुर 2. जोधपुर 3. कोटा 4. बीकानेर 5. भरतपुर 6. अजमेर 7. उदयपुर इन संभागो में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा संभाग जोधपुर हैं तथा जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा संभाग जयपुर हैं । राजस्थान में जब संभागीय व्यवस्था शुरू हुई तब 5 संभाग थे छठा संभाग अजमेर 1 नवम्बर 1956 को बनाया गया तथा 7 वाण संभाग भरतपुर के रूप में 4 जून 2005 को बनाया गया । धन्यवाद दोस्तों J. R. Bhalundia

Category

Show more

Comments - 29