Duration 3:5

कोरोना के चक्कर में चार-पांच माह से फोकट का वेतन ले रहे हैं शिक्षक,गोपाल भार्गव का कथित ऑडियो वायरल

403 watched
0
2
Published 2 Aug 2020

NEWSGROUNDZERO.COM सागरः प्रदेश के पीड्ब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे शिक्षकों पर टिप्पणी करते हुए कह रहे हैं कि कोरोना के चक्कर में चाहे कॉलेज को हों स्कूल के सभी शिक्षक पिछले 4 से 5 माह से घर बैठे-बैठे फोकट का वेतन ले रहे हैं । वहीं मंत्रियों ने अपनी सेलेरी सरकार को दे दी है । न्यूज़ गाउंड ज़ीरो आवाज की पुष्टि नहीं करता मगर इस वीडियो में एक शिक्षक वेतन से संबंधित बात कर रहा है । ये वीडियो तीन से चार दिन पुराना बताया जा रहा है जो शिक्षकों से जुड़े ज्यादातर वाट्सएप ग्रुपों में भेजा जा रहा है ।

Category

Show more

Comments - 0